- नाम नहीं छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि यहां युवक हर रोज शराब और गांजा पीते हैं
- सेंटर में रह रहे सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं और पिछले दिनों स्पेशल ट्रेन से दूसरे राज्यों से लौटे है।
कटिहार. बिहार के कटिहार जिले में क्वारैंटाइन सेंटर में चार युवकों का गांजा पीते वीडियो वायरल हुआ है। मामला अमदाबाद प्रखंड के बैरिया मध्य विद्यालय क्वारैंटाइन सेंटर का है। सेंटर में गांजा पीने का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस इस मामले पर अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। पुलिस का कहना है कि वीडियो हमें मिला है। इस बात की जांच की जा रही है कि यह मामला कब का है। क्वरैंटाइन सेंटर की तलाशी ली गई है।
वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि चार युवक एक कमरे में हैं। सभी लोग गाना सुन रहे हैं। एक युवक वीडियो बना रहा है। इस दौरान एक युवक दूसरे से माचिस मांगता है और इशारा करते हुए कहता है कि इसे गांजा पीना है। युवक एक दूसरे से मजाक करते हैं कि गांजा पीते वीडियो किसके पास भेजें।
क्वारैंटाइन सेंटर में मौजूद कुछ लोगों से जब हमने इस बारे में पूछा तब उन्होंने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि यहां हर रोज कुछ युवक गांजा और शराब पीते हैं। इसको लेकर कई बार मारपीट भी हो चुकी है। यहां क्या चल रहा है इसकी भनक प्रशासन को नहीं लगती है। बता दें कि दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को बिहार सरकार ने 21 दिनों तक क्वारैंटाइन सेंटर में रहने का निर्देश दिया है। 21 दिन बाद ही सभी को घर लौटने की इजाजत दी जाएगी।