Kosi Live-कोशी लाइव कटिहार:ग्रामीणों की तत्परता से चोरी की तीन बाइक जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, May 22, 2020

कटिहार:ग्रामीणों की तत्परता से चोरी की तीन बाइक जब्त

कटिहार। कोढ़ा थाना के बिशहरिया गांव के कुछ युवकों की तत्परता से एक बड़े बाइक चोर गिरोह के उजागर होने की उम्मीद बढ़ी है। ग्रामीणों के प्रयास से चोरी की तीन बाइक जब्त की गई है। साथ एक व्यक्ति की पहचान भी हो चुकी है।

इस बाबत थाना में नामजद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि गुरुवार की रात्रि 10.30 बजे अज्ञात चोरों ने गांव वासी मंटू कुमार की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। इसकी जानकारी होने पर गांव के दस युवक मोटर साइकिल की तलाश में निकल गए। ग्रामीणों को गांव के भी कुछ युवक पर संदेह हुआ। इस पर ग्रामीणों ने टोली बनाकर अलग-अलग रास्ते पर रतजगा का निर्णय लिया। करीब ढ़ाई बजे चार बाइक पर सवार चार व्यक्ति आता नजर आया। करीब आने पर जब ग्रामीणों ने सभी को रुकने को कहा तो बाइक सवार भागने लगे। ग्रामीण उन बाइक सवारों का पीछा शुरु कर दिया। इसमें तीन बाइक सवार बाइक चोर फरार होने में सफल रहा। जबकि गांव का ही करण कुमार जो अपने अपाचे बाइक पर था, पिस्टल दिखाकर बाइक सहित भाग गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने कोढा थाना को दी। कोढा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी बाइक को कब्जे में लेते हुए चोरी का मामला दर्ज करते हुए करण को नामजद किया है। बताते चलें कि गांव के ही एक युवक पवन कुमार ने कुछ माह पूर्व एक बाइक खरीदी थी। इसका कागजात उनको नहीं मिल पाया था। उन्होंने अपनी बाइक भी जांच के लिए पुलिस को सौंप दी। पुलिस अनुसंधान में जुटी है कि कहीं वह बाइक भी चोरी की तो नहीं है। कोढ़ा पुलिस ने ग्रामीणों को प्रशासन के सहयोग के लिए साधुवाद दिया है।