Kosi Live-कोशी लाइव COVID-19 BIHAR UPDATES:अभी मिले 61 और कोरोना पॉजिटिव, बिहार में आंकड़ा पहुंचा 2166 - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, May 22, 2020

COVID-19 BIHAR UPDATES:अभी मिले 61 और कोरोना पॉजिटिव, बिहार में आंकड़ा पहुंचा 2166

आज कुल 179 कोरोना मरीज मिले है बिहार में कुल  कोरोना मरीज की 2166 है।आज 36 लोग रिकवर्ड हुए है बिहार में 629 लोग रिकवर्ड हो गए है।
आज 1 व्यक्ति की मौत हुई है कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है।
..........

बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है. इस आकंड़े के मुताबिक राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 61 नए मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही बिहार में आंकड़ा बढ़कर 2166 हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जांच अपडेट के मुताबिक अब तक कुल 58,481 टेस्ट हुए हैं. जिसमें 2166 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. फिलहाल राज्य में अभी भी सैकड़ों सैंपल की रिपोर्ट पेंडिंग है.