Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/कोशी स्नातक चुनाव को लेकर मधेपुरा में छात्र नेताओं की बड़ी बैठक, मतदाता जागरूकता पर बनी रणनीति - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 25, 2025

MADHEPURA/कोशी स्नातक चुनाव को लेकर मधेपुरा में छात्र नेताओं की बड़ी बैठक, मतदाता जागरूकता पर बनी रणनीति

 


कोशी स्नातक चुनाव को लेकर मधेपुरा में छात्र नेताओं की बड़ी बैठक, मतदाता जागरूकता पर बनी रणनीति

मधेपुरा।


बिहार विधान परिषद के आगामी कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से छात्र नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आज मधेपुरा जिले के डीएमके हॉल में आयोजित की गई। बैठक में कोसी और सीमांचल के विभिन्न जिलों से आए स्नातक छात्र नेता, युवा कार्यकर्ता एवं संभावित मतदाता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

बैठक की अध्यक्षता सभी युवा साथी ने की। इस दौरान निर्वाचक नामावली में स्नातक मतदाताओं का नाम जुड़वाने, उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने तथा चुनावी रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जितेंद्र यादव ने कहा, “कोसी स्नातक क्षेत्र के युवा और स्नातक मतदाता अब निष्क्रिय नहीं रह सकते। हमें एकजुट होकर अपनी आवाज सदन तक पहुंचानी है। रोजगार, शिक्षा और क्षेत्रीय विकास जैसे मुद्दों पर मजबूत प्रतिनिधित्व की जरूरत है।”

रोशन कुमार बिट्टू और अमन कुमार रितेश ने संयुक्त रूप से कहा कि कोशी स्नातक क्षेत्र चार प्रमंडलों में फैला हुआ है और समय कम है, लेकिन हर मतदाता तक पहुंचकर अपनी बात मजबूती से रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान को तेज कर अधिक से अधिक स्नातक मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

वहीं संजू यादव ने कहा कि विश्वविद्यालयों में लूट करने या करवाने वाले प्रतिनिधियों से सावधान रहने की जरूरत है और ऐसे लोगों को चिन्हित कर जनता के बीच लाना भी उनकी प्राथमिकता होगी।

बैठक में मिथुन यादव, राजू कुमार मन्नू, प्रवीण कुमार, विवेक यादव, सुशील कुमार, अनिल कुमार, आनंद शंकर, राजा बाबू, मो. सलाम, अभिनाश सिंह, रौशन अली, मो. इरफान, सोनू जी स्टार, सोनू कुमार, हिमांशु कुमार, ई सचिन, छोटू कुमार, प्रिंस प्रतोष, ई सोनू, सुशांत कुमार, जेपी यादव, अजय कुमार, राहुल कुमार और रवि कुमार समेत कई अन्य युवा व छात्र नेता मौजूद रहे।

बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के हर जिले में जनसंपर्क अभियान चलाकर स्नातक मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा और एक मजबूत, ईमानदार तथा छात्र हितैषी प्रतिनिधि को आगे लाने के लिए संयुक्त प्रयास किए जाएंगे।