Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।रिश्वत लेते तकनीकी प्रबंधक को किसानों ने पकड़ा - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 20, 2020

सहरसा।रिश्वत लेते तकनीकी प्रबंधक को किसानों ने पकड़ा

सहरसा। बुधवार को सौरबाजार प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन में किसान निधि योजना व फसल क्षतिपूर्ति अनुदान में आवेदन ऑनलाइन करवाने के नाम पर किसानों से दो सौ से पांच सौ रुपये रिश्वत ले रहे प्रखंड कृषि तकनीकी प्रबंधक मनोज कुमार एवं सहयोगी पंकज कुमार को कृषि संबंधित कार्य कराने आए किसानों ने पकड़ लिया। इस दौरान मौजूद दर्जनों किसानों ने घंटों बंधक बनाकर रखा और प्रबंधक के सहयोगी के जेब से रिश्वत की राशि निकालकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनिया ढनढनियां वहां पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

घटनास्थल पर मौजूद किसान चंदौर पूर्वी पंचायत के हनुमान नगर निवासी अनिल पासवान, संतोष कुमार, राजकुमार, दिलीप यादव समेत अन्य ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया कि कृषि संबंधित आवेदन भरवाने एवं ऑनलाइन करवाने में आधार कार्ड में गड़बड़ी व आवेदन त्रुटिपूर्ण रहने के नाम पर दो सौ से पांच सौ रुपये की मांग की जा रही थी। जिसके बाद कुछ किसान ने रुपये देने से पहले दिये गये रुपये में नोट की नंबर व तस्वीर अपने अपने मोबाइल फोन में ले ली और इसकी जानकारी सौर बाजार थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद को दी गई। आनन-फानन में सौर बाजार पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए वहां बंधक बनाए गए कृषि तकनीकी प्रबंधक मनोज कुमार व सहयोगी सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 15 निवासी पंकज कुमार को मुक्त कराकर थाना ले जाया गया। जहां पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में विभागीय स्तर से शिकायत किये जाने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।