विश्व हिन्दू रक्षा संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक बैठक की गई जिसमें अर्चना सिंह हिन्दू को रास्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त
किया गया । ये पद उनके हिंदुत्ववादी कार्ये को देखते हुए दिया गया।संगठन के रास्ट्रीय अध्य्क्ष सुमिंत्रा नन्दन स्वामी के अगुवाई मैं ये महत्त्वपूर्ण फैसला लिया गया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संगठन के संस्थापक सुमिंत्रा नंदन स्वामी,रास्ट्रीय प्रचारक राजहँस बाबा, रास्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार, अर्चना सिंह,रास्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य सुधांशू हिन्दू,मुकेश कुमार मुन्ना के अलावा कई रास्ट्रीय पदाधिकारी शामिल थे।
अर्चना सिंह लखनऊ की एक हिंदूवादी योद्धा है जो पिछले कई वर्सो से हिंदूवादी कार्यों मैं आगे रहती है और हमेशा धार्मिक तथा सामाजिक कार्ये करते आ रही है आज से ही वो अपने कर्यो मैं लग गयी है साथ ही उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्य्क्ष की भी नियुक्ति की गई है उत्तरप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अब संतोष दुबे जी को बनाया गया है बता दे कि संतोष दुबे जी हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व जिला महा मंत्री और हिंदू समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेश प्रभारी भी रह चुके थे वह एक हिन्दूविचार धारा के कर्मठ योद्धा है।
रास्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक मे निर्णय लिया गया कि संग़ठन के विस्तार को लेकर पुर्र प्रदेश मे नए पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी और जिला लेबल पर भी कुछ फेर बदल होने की संभावना है उक्त बातें विश्व हिन्दू रक्षा संगठन पूर्णिया के रास्ट्रीय सलाहकार किशोर कुमार ने कही साथ ही संगठन के लाखों कार्यकर्ता और सभी पदाधिकारी ने अपने नए रास्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा प्रदेश अध्य्क्ष उत्तरप्रदेश को बधाई दी।आगे कि रणनीति अर्चना सिंह के द्वारा तैयार की जाएगी तथा से समस्त भारत मे भर्मण कर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेगी।।