Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा।अब रेड जोन से आने वालों को ही भेजा जाएगा क्वारंटाइन सेंटर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, May 24, 2020

मधेपुरा।अब रेड जोन से आने वालों को ही भेजा जाएगा क्वारंटाइन सेंटर

@कोशी लाइव:

मधेपुरा। राज्य सरकार के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर अब देश के रेड जोन से आने वाले प्रवासी मजदूर एवं अन्य को ही प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाईन किया जाएगा। अन्य प्रदेश से आने वाले प्रवासी कामगारों को थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद सीधे उन्हें होम क्वारंटाइन भेज दिया जाएगा। यह जानकारी अंचलाधिकारी जयप्रकाश राय ने दी। उन्होंने बताया कि सरकार के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर अहमदाबाद,सूरत,मुंबई,पुणे,दिल्ली,कोलकाता और बेंगलुरू, से आने वाले प्रवासी कामगार व अन्य लोगों कि प्रखंड क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। देश के अन्य हिस्से या राज्यों से आने वाले कामगारों को थर्मल स्क्रीनिग के उपरान्त उन्हें होम क्वारंटाइन भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ सेंटर पर लोगों ने 14 दिन की अवधि पूरी कर लिया है । अब उन्हें क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी दे दी जाएगी।