सहरसा। करणी सेना का सहरसा जिला में संगठन गठित किया गया वीडियो कॉन्फ्रेसिंग पे रात मीटिंग के बाद
सहरसा जिले में करणी सेना का गठन किया गया
जिसमे , डॉक्टर शालिनी झा को जिला महिला अध्यक्ष, सौराभ सिंह को जिला उपाध्यक्ष , रवि जायसवाल को जिला युवा अध्यक्ष, सूरज सिंह को जिला युवा सचिव, और पंकज कुमार को जिला सचिव
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष और जिला युवा अध्यक्ष ने कहा करणी सेना एक ऐसा संगठन है जो हर जाति और वर्ग को जोड़ता है ये पूर्ण रूप से हिंदुत्व संगठन है
इस महा मारी में करणी सेना 24 घंटे सभी के सेबा में है
वहीं जिला युवा अध्यक्ष रवि जायसवाल पिछले कई दिनों से निस्वार्थ सेवा भाव से गरीबों के लिए खाने का इनाजम कर रहे है।
रवि जायसवाल
करणी सेना
जिला युवा अध्यक्ष सहरसा
सहरसा।रवि जायसवाल बने भाजयुमो के जिला मंत्री
सहरसा। रवि जयसवाल को भाजयुमो सहरसा का जिला मंत्री बनने पर हमारे ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
भारतीय जनता पार्टी सहरसा
भाजयुमो सहरसा
दिवाकर सिंह।
मनीष कुमार
