घैलाढ़ मधेपरा से पप्पू मेहता की रिपोर्ट ।
घैलाढ़ प्रखंड के कमलपुर निबासी अवकाश प्राप्त शिक्षक व प्रगतिशील किसान गुणानंद मेहता अपने खेत से बैलगाड़ी पर मक्का की पलारी लाने के क्रम में बैलगाड़ी से गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया है।परिजनों ने जख्मी हालत में उठा कर निजी क्लिनिक अंजुमन क्लिनिक में उपचार किया जा रहा है।बताया गया कि सरकार ने किसानों को खेत मे पराली जलाने पर रोक लगा दिया है इसीलिए किसान गुणानंद मेहता ने आज सवेरे अपने बैलगाड़ी से मक्का की पराली लाद कर वापस अपने घर आ रहा था कि कमलपुर अनुसूचित टोला के समीप बैलगाड़ी पर पराली पर बैठे अनियंत्रित होकर गिर गए उसी दौरान उनके हाथ व शरीर पर गाड़ी का पहिया चढ़ गया जिसे उनके हाथ की हड्डी व अन्य हिस्से बुरी तरह जख्मी हो गया है।घटना की जानकारी मिलते ही युवा नेता विसेस्वर मेहता वार्ड सदस्य अनिल मेहता रामबिलास मेहता रामप्रवेश मेहता पिंटू कुमार किसान राजेश कुमार ने पहुँच कर स्थिति की जानकारी लिया।फ़िलहाल ब्लडप्रेशर कम हो जाने के कारण स्लाइन चढ़या जा रहा है।डॉ राजू ने बताया कि श्री मेहता खतरे से बाहर है।
