Kosi Live-कोशी लाइव BSEB 10th RESULTS: कल दोपहर आएंगे बिहार मैट्रिक परीक्षा के नतीजे, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, May 25, 2020

BSEB 10th RESULTS: कल दोपहर आएंगे बिहार मैट्रिक परीक्षा के नतीजे, शिक्षा मंत्री जारी करेंगे रिजल्ट

3:25pm लाइव उपडेट्स।

LIVE  Bihar Board 10th Result 2020: मैट्रिक के छात्रों का इंतजार जारी अब खत्म होनेवाला है। बिहार बोर्ड कल यानि मंगलवार को रिजल्ट जारी करेगा। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मंगलवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी करेगा। बिहार के शिक्षामंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा कल रिजल्ट जारी करेंगे।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कल दिनांक 26.05.2020 को अपराह्न 12:30 बजे वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2020 के परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा माननीय मंत्री जी, शिक्षा विभाग, श्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर श्री आर०के० महाजन, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे।परीक्षाफल को समिति के वेबसाइट http://onlinebseb.in एवं http://biharboardonline.com पर देखा जा सकता है।



3:00pm उपडेट्स
मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट कल होगा जारी, कल दोपहर में रिजल्ट होगा जारी, हर तरह से रिजल्ट को लेकर जांच पूरी, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा करेंगे जारी, अध्यक्ष आनंद किशोर ने कोशी लाइव को दी जानकारी, 15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए थे शामिल।

इन वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट

बिहार बोर्ड के मैट्रिक के परिणाम BSEB की आधिकारिक वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.in, www.biharboardonline.bihar.gov.in, http://bsebbihar.com पर जारी करेगा। एेसे में सलाह दी जाती है कि स्टूडेंट्स इन वेबसाइट्स पर नजर बनाए रखें। 

biharboardonline.bihar.gov.in LIVE: अफवाहों से गुमराह होने से बचें

अफवाहों से गुमराह होने से बचने के लिए, सभी छात्रों और अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे केवल बोर्ड द्वारा आधिकारिक घोषणाओं पर भरोसा करें जो बोर्ड की वेबसाइट पर किए गए हैं। बोर्ड ने गलत खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करने की चेतवानी दी है जिसके लिए बोर्ड लिखित सूचना भी जारी कर चुका है। छात्र केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी पर ही भरोसा करें।