मधेपुरा। थाना क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटना, हत्या, लूटपाट सहित गंभीर मामले को लेकर व कर्तव्यों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के कारण पुरैनी थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई की गई है। थानाध्यक्ष सुबोध यादव को एसपी ने पुलिस केंद्र में लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं पुलिस केंद्र मधेपुरा में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक दीपक चंद्र दास को पुरैनी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। एसपी द्वारा यह कार्रवाई पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी क्षेत्र सहरसा के निर्देश पर की गई है।
Wednesday, May 20, 2020
मधेपुरा।पुरैनी थानाध्यक्ष किए गए लाइन हाजिर
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002