Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल।भूमि विवाद में हुई मारपीट में महिला की मौत, मामला दर्ज - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 21, 2020

सुपौल।भूमि विवाद में हुई मारपीट में महिला की मौत, मामला दर्ज

बलुआ बाजार (सुपौल): ललितग्राम ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मधुबनी के वार्ड 10 में पूर्व से भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। ललितग्राम ओपी में दिए आवेदन में पीड़ित पक्ष के तेज नारायण पासवान ने बताया कि बुधवार की शाम उनकी जमीन में पड़ोस के ही उदयचंद्र पासवान एवं देवनंदन पासवान मिट्टी काट रहे थे। इसी क्रम में जब उनकी 68 वर्षीय वृद्ध मां सावित्री देवी ने उनलोगों को अपने खेत में मिट्टी काटने से रोका तो वे लोग गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतर आए। मारपीट बढ़ता देख उनकी तरफ से उनके भाई दीपचंद पासवान, पत्नी लीला देवी, भाभी सुमित्रा देवी भी बीजबचाव करने पहुंचे। वहीं आरोपी पक्ष के तरफ से और भी लोग मारपीट में शामिल हो गए, जिसमें जय नारायण पासवान ,आलोक पासवान, मंटू पासवान, नीरज पासवान, अमर पासवान, सदानंद पासवान इत्यादि ने मिलकर उन सबों के साथ मारपीट की जिसमें चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उसके बाद सभी घायल लोग अपना उपचार कराने प्रतापगंज उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वहीं मारपीट के क्रम में घायल हुई वृद्ध महिला सावित्री देवी की सुबह ललितग्राम ओपी आते हुए रास्ते में ही मौत हो गई। दोनों पक्षों में वर्षो से भूमि विवाद की समस्या है, जिसको लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायत भी हुई है। पूरे घटनाक्रम को लेकर ललितग्राम ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण नारायण तिवारी ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने थाने में आवेदन दिया है, जिसमें कुल 11 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस जांच पड़ताल करने के उपरांत आगे कार्रवाई करेगी।