लड़के केे पिता नेे कहा
इधर लड़के के पिता को जब इसकी जानकारी मिली तो चिंतित होकर वो गांव के सरपंच और मुखिया से इसकी शिकायत की. लड़के के पिता ने गांव के ही राम सोगार्थ दास पर अपने नाबालिग बेटे की जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है. लड़के के पिता ने बताया है कि मुखिया और सरपंच ने आश्वासन दिया है की गांव में ही इस मामले का निबटारा करके फैसला देंगे
ग्रामीणों ने कहा
वहीं मधवापुर के लक्ष्मण प्रसाद यादव बताते हैं कि राम प्रित साहू इनका पड़ोसी है कल इनका लड़का अपने निजी काम से निकला था सोगारथ दास पकड़ कर घर में बंद कर दिया और जबरन शादी करा दिया. जो गैर कानूनी है. प्रशासन से निवेदन है की हस्तक्षेप कर मामले का समाधान करे.
