Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा। कट्टा व तीन कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार koshilive madhepura news - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, May 23, 2020

मधेपुरा। कट्टा व तीन कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार koshilive madhepura news


मधेपुरा। भर्राही ओपी अंतर्गत गम्हरिया गांव के समीप गुरुवार की शाम गुप्त सूचना पर भर्राही पुलिस ने छापेमारी कर संवेदक से रंगदारी मांगने के आरोपित बदमाश आशीष कुमार को कट्टा, दो कारतूस व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। भर्राही ओपी प्रभारी त्रिभुवन पांडेय ने बताया कि मधुवन गम्हरिया पथ में पक्की सड़क पर पुलिया का निर्माण कार्य संवेदक के द्वारा करवाया जा रहा है। गुरुवार को पुल निर्माण स्थल पर जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। साढ़े दस बजे दिन के करीब आशीष कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंच जेसीबी चालक को कट्टा दिखा काम बंद करने को कहा। उसके बाद कहा कि अपने संवेदक को बुलाओ रंगदारी देने के बाद ही काम शुरू होगा। चालक संवेदक को बुलाने का बहाना कर डर से भाग गया। मुशी मनोज यादव ने संवेदक को फोन कर मामले की जानकारी दी। संवेदक के कहने पर मुंशी मनोज ने ओपी पहुंच लिखित आवेदन दिया। आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई कर गुप्त सूचना के आधार पर गम्हरिया गांव के समीप छापेमारी कर रंगदारी मांगने का आरोपित आशीष कुमार को शाम में गिरफ्तार कर लिया गया। ओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आशीष के दो अन्य साथियों की तलाश जारी है। बहुत जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।