NEWS BY NEWS18
दलपति ने लगाया आरोप
दलपति का आरोप है कि उस वक्त वे बाहर से आए कुछ मजदूर एक दुकान में रुक कर चाय-बिस्किट ले रहे थे. थाना प्रभारी किसी अन्य मामले पर व्यस्त रहने के कारण सुजीत ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को फोन पर देनी चाही, जिस पर एसडीओ बिफर गए. और उसे अमर्यादित भाषा से प्रताड़ित करने लगे.
गाली-गलौच से आहत है दलपति
बहरहाल तेजी से ऑडियो वायरल होने के बाद बारसोई अनुमंडल के एसडीओ ने कहा कि उसे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है और ये उनका ऑडियो नहीं है. जहां तक ग्राम रक्षा दल के दलपति का आरोप है वह उसे जानते तक नहीं.
बहरहाल "कोशी लाइव" इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन ग्राम रक्षा दल के दलपति की जो आरोप है वह संगीन है और एक बार फिर साफ हो जाता है कि अधिकारी किस तरह बेलगाम हो चुके हैं. वह अपने छोटे कर्मियों से किस तरह बर्ताव करते हैं यह बेहद ही शर्मनाक है. हालांकि जांच के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा