BSEB Matric Result 2020 Will Not Be Declared Today Also: बिहार बोर्ड के अधिकारियों के हवाले से आयी ताजा जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड दसवीं का परिणाम आज भी घोषित नहीं होगा. हालांकि सारी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है फिर भी परिणाम आने में अभी एक दो दिन का समय और लग सकता है. संभवतः यह हफ्ता खत्म होते-होते परिणाम घोषित हो जायें. इस प्रकार इस साल बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में बैठे 15 लाख स्टूडेंट्स को परिणामों के लिये अभी और प्रतीक्षा करनी होगी.
कई दिनों से स्टूडेंट्स कर रहे हैं इंतजार –
सोशल मीडिया से लेकर विभिन्न वेबसाइट्स पर पिछले कई दिनों से रिजल्ट आने की खबर के बाद से स्टूडेंट्स आस लगाये बैठे थे. पर अब लगातार दूसरे दिन भी उनकी यह उम्मीद टूट गयी है क्योंकि बिहार मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आज भी नहीं आ रहा है. हालांकि बोर्ड के हवाले से पहले भी रिजल्ट डिक्लेयर होने की कोई औपचारिक सूचना प्रसारित नहीं की गयी थी फिर भी परिणाम के जल्द से जल्द घोषित हो जाने की पूरी संभावना व्यक्त की जा रही थी. स्टूडेंट्स रिजल्ट्स को लेकर काफी उत्साहित थे. और तो और सोशल मीडिया पर रिजल्ट आने के झूठी खबर तक प्रकाशित हो गयी थी, जिसमें टॉपर्स की गलत लिस्ट थी. खैर स्टूडेंट्स ऐसी किसी भी खबर पर भरोसा न करके केवल बीएसईबी की ऑफीशियल वेबसाइट पर आने वाली खबरों को सच मानें.
वैरीफिकेशन प्रॉसेस पूरा, टॉपर्स की सूची भी तैयार –
रिजल्ट प्रकाशित करने के पहले की सारी जरूरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी हैं. टॉपर्स के वैरीफिकेशन और इंटरव्यू का कार्य भी पूरा हो गया है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो टॉपर्स की सूची भी तैयार हो चुकी है. ऐसे में परिणाम घोषित होने में अब ज्यादा समय नहीं लगेगा. ऐसी आशा है कि अगले दो-तीन दिन में बिहार बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया जायेगा. बिहार बोर्ड रिजल्ट डिक्लेयर करने के कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचने के लिये अधिक समय ले रहा है ताकि सभी काम ठीक से पूर्ण हों. फिलहाल रिजल्ट देखने के लिये स्टूडेंट्स को थोड़ी प्रतीक्षा और करनी होगी.