कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन का तीसरा फेज जारी है. इसमें लोगों को थोड़ी ढिल दी गई है. लेकिन अर्थव्यवस्था पर इसका बूरा असर पड़ा है. लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई खत्म हो रहा है. इसको लेकर सोमवार को पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्ययम से बात की है. जिसमें लॉकडाउन आगे बढ़ाने को लेकर बात की गई है. पीएम मोदी ने देश के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ करीब छह घंटे तक चली वी़डियों कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकना के लिए 17 मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखना होगा.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मई के अंत तक लॉकडाउन को बढ़ाने का समर्थन किया.
बिहार में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. प्रदेश में करोना वायरस से 761 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 371 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं इस बीमारी से 6 लोगों की मौ-त हो चुकी है. बिहार में 38 में से 37 जिलों में कोरोना का असर है.
जरूरतमंदों के लिए ट्रेन चलाने पर दिया धन्यवाद
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री ने सोमवार को सभी मुख्य मंत्रियों से बात की। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर से आ रहे लोगों के कारण बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 से अधिक हो गई है। अभी भी बड़ी संख्या में लोग बिहार आ रहे हैं, इससे संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है। मुख्यमंत्री ने दूसरे राज्यों से श्रमिकों, विद्यार्थियों और अन्य जरूरतमंदो के बिहार में लाने के लिए ट्रेनों को चलाने की अनुमति देने के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद भी दिया है।
4 मई के बाद एक लाख लोग बिहार आए
पीएम मोदी से सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 4 मई से राज्य में अबतक एक लाख लोग आए हैं। 19 हजार लोगों की रैंडम टेस्टिंग की गई है। नीतीश कुमार ने कहा कि हमें टेस्टिंग सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है। हम हर तरह की परिस्थितियों के लिए खुद को पंचायत स्तर पर तैयार कर रहे हैं। हम कोरोना जांच में केंद्र सरकार से भी मदद चाहते हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि लॉकडाउन को इस महीने के आखिर तर बढ़ाया जाए ताकि जो लोग भी अन्य राज्यों से आर रहे हैं उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके और वे रिकवर हो सकें। उन्होंने कहा कि पूर्व रेल मंत्री के तौर पर मैंने सलाह दी है कि फिलहाल ट्रेन परिचालन को रोक दिया जाए।