Kosi Live-कोशी लाइव कटिहार:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की द्वारा लोगों को खिलाया गया खाना । - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, April 9, 2020

कटिहार:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की द्वारा लोगों को खिलाया गया खाना ।


 कटिहार  बलरामपुर  से 
जगन्नाथ दास की रिपोर्ट 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सुरक्षा को लेकर पूरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया है। देश में आम जनमानस गरीब, किसान, मजदूर, श्रमिक विपरीत परिस्थिति होने के बा,वजूद भी प्रधानमंत्री के इस निर्णय के साथ खड़ा दिखाई देता नजर आ रहा है।
जहां सामान्य नागरिक को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर एक ऐसा भी युवाओं का संगठन है जो सामान्य जनों की इस पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते हुए दिन रात सभी कार्यकर्ता मजदूरों की भांति कार्य कर रहे है।
इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर इकाई के प्रखंड संयोजक बिनोद कुमार कुशवाहा के द्वारा शरीफनगर पंचायत अंतर्गत कुशियामारी गांव संथाली टोला में कुल 100 लोगों को पका भोजन उपलब्ध कराया इस वक्त सामाजिक दूरी का भी पूरा ध्यान रखते हुए 1-1 मीटर की दूरी पर बिठाया गया।