सहरसा - वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जन अधिकार छात्र परिषद कार्यकारी छात्र जिला अध्यक्ष अमित यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि मधेपुरा-सहरसा और सुपौल जिला प्रशासन से विशेष आग्रह करता हूं कि मधेपुरा-सहरसा और सुपौल के निजी लॉज में रहने वाले छात्र/ छात्राओं जो कोरोना को लेकर लॉज बंद करने का आदेश देने से घर जाने को मजबूर हुए हैं उनका कम से कम दो महीने का कमरे का किराया माफ किया जाए। श्री यादव ने कहा कि जिला प्रशासन सभी लॉज मालिकों को छात्र हित में यह आदेश दे कि लॉज में रहने वाले छात्र से एक महीने का कमरे का किराया नहीं लिया जाए क्योंकि सभी लॉज को सरकार के आदेश से बंद किया गया है एवं इस दौरान लॉज मालिक का ना तो बिजली खपत हुआ हैं और ना ही पानी खपत हुआ हैं। सरकार जल्द से जल्द छात्र-छात्राओं के हित के लिए यह फैसला जरूर ले। उन्होंने सभी छात्राओं से अपील किया कि सबलोग घर में रहें एवं स्वच्छ तथा स्वस्थ रहें। कोरोना वायरस को रोकने के प्रयास में प्रशासन एवं सरकार के पहल में साथ दें। कोरोना हारेगा - हिंदुस्तान जीतेगा।
Thursday, April 9, 2020
सहरसा।छात्र-छात्राओं का दो महीने का कमरा किराया हो माफ:अमित यादव
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002