Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ छात्र राजद ने PM का अर्थी जुलूस निकाल,आक्रोश जताया - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 14, 2019

MADHEPURA:नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ छात्र राजद ने PM का अर्थी जुलूस निकाल,आक्रोश जताया

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर:

छात्र राष्ट्रीय जनता दल मधेपुरा इकाई द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीपी कॉलेज के पास से भूपेंद्र चौक तक जोरदार नारे के साथ नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ अर्थी जुलूस निकालकर भूपेंद्र चौक के पास जलाया एवं आक्रोश जताई।
       जिसका अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष सोनू यादव ने कहा कि-
नीतीश मोदी सिर्फ मानसिक गुलाम नहीं 100% गुलाम ही बन गए हैं ,ऐसी राजगिरी नस पकड़ाई है कि ना हिल पा रहे हैं ना कराह!
धारा 370 ,तीन तलाक, एनआरसी ,और अब CAB पर पलटी से चोंगा ऐसा उड़ा की साफ नंगे ही हो गए!
बिहार के अल्पसंख्यक दलित पिछड़े अपना शत्रु नंबर पहचान ले!
मौके पर सेंट्रल काउंसिल मेंबर माधव कुमार, जापानी यादव ,नीतीश यदुवंशी, अक्षय कुमार ,अजय कुमार ,नवीन कुमार,सोनू कुमार ने कहा कि सीएबी मानवता और संसाधन के खिलाफ हैं नीतीश कुमार ने गांधी, लोहिया और कर्पूरी जी को धोखा दिया है ।नीतीश कुमार पूरी तरह संघी हो गए हैं।
मौके पर राजा कुमार ,हिमसागर ,आशीष कुमार ,दिव्यांशु कुमार ने सरकार के खिलाफ कहा कि संविधान खतरे में है देश संकट में है हमें समझना होगा।
इस मौके पर छात्र राष्ट्रीय जनता दल के रंजीत कुमार, राजदीप यादव ,संजय सिंह यादव ,अमृतराज आनंद, शंकर कुमार, अभिषेक कुमार ,मनीष यदुवंशी ,संजीत सिंह यादव ,चंदन कुमार ,उदय कुमार ,विकास कुमार दर्जनों छात्र राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थ