Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:मधेपुरा में बड़ी कार्रवाई: रात्रि गश्ती के दौरान अवैध हथियार व गोली के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, चार फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 6, 2025

MADHEPURA:मधेपुरा में बड़ी कार्रवाई: रात्रि गश्ती के दौरान अवैध हथियार व गोली के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, चार फरार

हेडलाइन:
मधेपुरा में बड़ी कार्रवाई: रात्रि गश्ती के दौरान अवैध हथियार व गोली के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, चार फरार


अक्की स्टार /मधेपुरा

पूरी खबर:
मधेपुरा। जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना क्षेत्र में देर रात विशेष गश्ती अभियान चलाया गया। इसी क्रम में सदर थाना पुलिस को 5/6 दिसंबर की रात गुप्त सूचना मिली कि एक उजले रंग की HYUNDAI VENUE (रजि. संख्या BR-43AC-2946) में कुछ अपराधी सवार हैं जो सिंहेश्वर की ओर से मधेपुरा कॉलेज चौक की ओर आ रहे हैं।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को अवगत कराया और निर्देशानुसार कॉलेज चौक के आसपास वाहनों की सघन जांच शुरू की गई। इसी दौरान एक संदिग्ध चारपहिया वाहन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक तेजी से गाड़ी घुमाकर बेलहा घाट रोड की ओर भागने लगा।

पुलिस टीम ने तुरंत पीछा करते हुए बेलहा घाट पुल के आगे गाड़ी को घेराबंदी कर रोक लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से 3–4 अपराधी फरार हो गए, जबकि एक व्यक्ति को मौके से दबोच लिया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम प्रियेश मणी उर्फ छोटू (उम्र 30 वर्ष), पिता—अनिल साह, निवासी बेलहा घाट, वार्ड 01, मधेपुरा बताया। उसने साथ भागे हुए अन्य चार अपराधियों की पहचान भी उजागर की।

गाड़ी की तलाशी के दौरान चालक सीट के आगे बने डिब्बे से एक देसी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में प्रियेश मणी ने स्वीकार किया कि वे लोग रात में राहगीरों को हथियार दिखाकर लूटपाट की घटनाएँ करते थे।

पूरी कार्रवाई के बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना में कांड सं. 1172/25, दिनांक 06.12.2025, धारा 25(1-B)A/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है, जबकि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।


गिरफ्तार आरोपी

  • प्रियेश मणी उर्फ छोटू, उम्र 30 वर्ष, पिता—अनिल साह, निवासी बेलहा घाट, वार्ड 01, थाना व जिला मधेपुरा

बरामदगी

  • 01 देसी कट्टा
  • 01 जिंदा गोली
  • HYUNDAI VENUE वाहन (BR-43AC-2946)

छापामारी टीम

  • पु.नि. सह थानाध्यक्ष विमलेन्द्र कुमार
  • प.अ.नि. जावेद इकबाल
  • तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल के जवान