Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA NEWS:मधेपुरा में अपराधियों का तांडव जारी, मुखिया पति की गोली मारकर की हत्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 15, 2019

MADHEPURA NEWS:मधेपुरा में अपराधियों का तांडव जारी, मुखिया पति की गोली मारकर की हत्या

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
स्टालिन अमर अक्की।

 मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा जिले के बिहारीगंज थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर अपराधियों ने मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सरौनी पंचायत की मुखिया बेबी कुमारी के पति राजीव कुमार गुप्ता (48) कल देर रात भोज खाकर घर लौट रहे थे तभी सरौनी गांव स्थित काली मंदिर के निकट पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। अपराधियों ने श्री गुप्ता को आठ गोलियां मारी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जाती है।
सूत्रों ने बताया कि श्री गुप्ता पर छह माह पूर्व भी गोलियां चलायी गयी थी जिसमें वह बाल-बाल बच गये थे। इस मामले में कुख्यात अपराधी नवीन कुमार मंडल समेत छह लोगों के खिलाफ बिहारीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और अपराधियों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी थी। इस सिलसिले में मुकदमा चल ही रहा थी कि अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी है। इस बीच, हत्या के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने शव के साथ घटनास्थल के निकट सड़क को जाम कर रखा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों को समझाने में लगे हुये हैं।