कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद् की बैठक फारबिसगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय भट्टाबाड़ी में आयोजित किया गया जिनकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह ने किया।वही छात्रों को संयुक्त रूप से सम्बंधित करते हुए प्रखंड उपाध्यक्ष ज्योतिष देव एवं प्रखंड महासचिव अभिषेक देव ने कहा आज दर्जनों छात्रों ने अन्य दल छोड़ कर जन अधिकार छात्र परिषद् की सदस्यता ग्रहण की जिसमें तन्नू देव प्रखंड सचिव, अमित कुमार मटियारी पंचायत अध्यक्ष, सुमित देव मटियारी पंचायत सचिव, राजा देव मटियारी पंचायत वार्ड न०10 अध्यक्ष, सूरज राय सहवाजपुर पंचायत वार्ड न० 9 अध्यक्ष, जितेंद्र राय सहवाजपुर पंचायत वार्ड न० 10 अध्यक्ष, अमन राय सहवाजपुर पंचायत वार्ड न० 10 उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया।मोके पर मौजूद प्रखंड प्रवक्ता ऋतिक कुमार एवं कॉलेज महासचिव आशीष देव ने संयुक्त रूप से कहा कि आप सभी नए साथियों को जाप छात्र परिषद् में जुड़ने की बहुत बहुत बधाई और आशा करते हैं कि आप सभी नए जोश एवं ऊर्जा के साथ छात्र संघ चुनाव में अपना योगदान देंगे ।जिला सचिव रमाकांत यादव ने दूरभाष यंत्र के माध्यम से सभी नये साथियों को बधाई दिया।। बैठक में मटियारी पंचायत उपाध्यक्ष पीयूष देव,सहवाजपुर पंचायत अध्यक्ष संजीत राय आदि छात्र नेतागण मौजूद थे।
रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद् की बैठक फारबिसगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय भट्टाबाड़ी में आयोजित किया गया जिनकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह ने किया।वही छात्रों को संयुक्त रूप से सम्बंधित करते हुए प्रखंड उपाध्यक्ष ज्योतिष देव एवं प्रखंड महासचिव अभिषेक देव ने कहा आज दर्जनों छात्रों ने अन्य दल छोड़ कर जन अधिकार छात्र परिषद् की सदस्यता ग्रहण की जिसमें तन्नू देव प्रखंड सचिव, अमित कुमार मटियारी पंचायत अध्यक्ष, सुमित देव मटियारी पंचायत सचिव, राजा देव मटियारी पंचायत वार्ड न०10 अध्यक्ष, सूरज राय सहवाजपुर पंचायत वार्ड न० 9 अध्यक्ष, जितेंद्र राय सहवाजपुर पंचायत वार्ड न० 10 अध्यक्ष, अमन राय सहवाजपुर पंचायत वार्ड न० 10 उपाध्यक्ष नियुक्ति किया गया।मोके पर मौजूद प्रखंड प्रवक्ता ऋतिक कुमार एवं कॉलेज महासचिव आशीष देव ने संयुक्त रूप से कहा कि आप सभी नए साथियों को जाप छात्र परिषद् में जुड़ने की बहुत बहुत बधाई और आशा करते हैं कि आप सभी नए जोश एवं ऊर्जा के साथ छात्र संघ चुनाव में अपना योगदान देंगे ।जिला सचिव रमाकांत यादव ने दूरभाष यंत्र के माध्यम से सभी नये साथियों को बधाई दिया।। बैठक में मटियारी पंचायत उपाध्यक्ष पीयूष देव,सहवाजपुर पंचायत अध्यक्ष संजीत राय आदि छात्र नेतागण मौजूद थे।
