Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल। पैक्स चुनाव में हारे प्रत्याशी के उग्र समर्थकों ने किया बवाल, पुलिस ने चलाई गोलियां - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 11, 2019

सुपौल। पैक्स चुनाव में हारे प्रत्याशी के उग्र समर्थकों ने किया बवाल, पुलिस ने चलाई गोलियां

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।

सुपौल में पैक्स चुनाव PACS election की मतगणना के बाद हारे प्रत्याशी के समर्थक अचानक उग्र हो गए। उग्र समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर फिर से चुनाव कराने की मांग की। इस दौरान उधर से गुजर रहे बिहार के एससी एसटी कल्याण मंत्री रमेश ऋषिदेव काफिले पर हमला कर दिया।
मंत्री के काफिले में शामिल दो एस्कॉट गाड़ी को उग्र भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मंत्री ऋषिदेव किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे। बाद में पहुंची पुलिस ने पहले लाठीचार्ज किया लेकिन भीड़ के नहीं हटने पर हवाई फायरिंग की। तनावपूर्ण माहौल के बीच स्थिति नियंत्रण में है और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है।
पैक्स चुनाव में हारे प्रत्याशी अतीश कुमार के समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाकर बुधवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के पटेल चौक को जाम कर दिया। हारे पत्याशी के समर्थकों ने मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि 76 बैलेट पेपर जानबूझकर गायब कर दिया गया। विजयी प्रत्याशी को पक्षपातपूर्ण तरीके से जिताने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर रहे समर्थकों ने दोबारा चुनाव की मांग कर रहे थे। लगभग डेढ़ घंटे तक मौके पर किसी भी प्रशानिक पदाधिकारी के नहीं पहुंचने पर भीड़ उग्र होने लगी।
इस बीच सुपौल से मधेपुरा की ओर जा रहे एससी एसटी कल्याण मंत्री रमेश सिसिदेव का काफिला इधर से गुजर रहा था। उग्र भीड़ ने उनके काफिले पर हमला कर दिया और उनकी स्कॉट में शामिल दो गाड़ियों को बुरी तरह क्षातिग्रस्त कर दिया। मंत्री डॉ ऋषिदेव किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। इसके बाद घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को मिली तो बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ सदर एसडीएम कयूम अंसारी और एसडीपीओ विद्यासागर वहां पहुंचे। भीड़ के उपद्रव को देखते हुए पुलिस ने पहले लाठियां भांजी। लेकिन भीड़ हटने को तैयार नहीं थी।
भीड़ की ओर से पत्थरबाजी शुरू होने के बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इस दौरान एसपी मनोज कुमार भी पहुंचे। इसके बाद उनके आदेश पर पुलिस ने छह राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद भीड़ तितर-बितर हो गई। पुलिस ने छह लोगों को हिरासत में लिया है वहीं कुछ बाइक और साइकिल को भी जब्त किया गया। एसपी सहित बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।