Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल।पार्किंग में खड़ी ट्रक से जा टकराई यात्री से भरी बस, एक युवक की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 14, 2019

सुपौल।पार्किंग में खड़ी ट्रक से जा टकराई यात्री से भरी बस, एक युवक की मौत

कोशी लाइव_नई सोच नई खबर।
संतोष कुमार भगत।

निर्मली(सुपौल): निर्मली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 57 पर मझारी चौक के निकट शनिवार की अलसुबह यात्री से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। हालांकि बस में सवार अन्य यात्री सुरक्षित बच गए। घटना रात के 3 बजे की है। जब पटना से ठाकुरगंज जाने वाली बस शाही तिरुपति जिसका नंबर बीआर 06 डी 3359 है। तेज रफ्तार से मझारी चौक से गुजरी और आगे पार्किंग में खड़ी ट्रक से टकरा गई। जिससे बस ड्राइवर के ऑपोजिट साइड का कैबिन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत व्यक्ति केबिन में बैठा खलासी अथवा कांट्रैक्टर हो सकता है। बस चालक घटना स्थल पर बस छोड़कर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैद्यनाथ सिंह, निर्मली थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया। वहीं मृतक की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं हो पाई है। युवक की शिनाख्त हेतु पुलिस प्रक्रिया में जुटी हुई है। क्षतिग्रस्त बस को पुलिस हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया है। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना बाबत निर्मली थाना कांड संख्या 205/19 दर्ज किया गया है, अनुसंधान किया जा रहा है।