हेडलाइन:
सुपौल/छातापुर:प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया में शिक्षक–अभिभावक संगोष्ठी आयोजित, बच्चों के समग्र विकास पर हुआ मंथन
खबर:
31 जनवरी 2026 को प्राथमिक विद्यालय यादव राम टोला नरहैया में शिक्षक–अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य विषय “हम और आप मिलकर करेंगे बच्चों का समग्र विकास” रहा, जिस पर उपस्थित शिक्षकों और अभिभावकों के बीच विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में विद्यालय के प्रधानाध्यापक (प्र.प्र.अ.) फैज अहमद ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक, नैतिक और सामाजिक विकास के लिए शिक्षक और अभिभावक दोनों की समान भूमिका होती है। उन्होंने अभिभावकों से नियमित रूप से बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने और विद्यालय से निरंतर संपर्क बनाए रखने की अपील की।
इस अवसर पर शिक्षिका मधुलता कुमारी, शिक्षक पप्पू कुमार, रसोईया बुधनी देवी एवं सरिता देवी, विद्यालय सचिव रीता देवी, अध्यक्ष राम कुमार राम सहित कई अभिभावक मौजूद रहे। संगोष्ठी में नीलू कुमारी, नेहा कुमारी, चंद्रिका देवी, कंचन कुमारी, गुलाबी देवी, निर्मला देवी, जयप्रकाश यादव, अर्जुन कुमार राम, रोशन कुमार यादव, राजू यादव, उमेश राम, आमोद राम, बबलू कुमार यादव समेत अन्य अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए।
अभिभावकों ने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए बच्चों की उपस्थिति, अनुशासन और पढ़ाई को लेकर सहयोग का आश्वासन दिया। अंत में सभी ने मिलकर बच्चों के बेहतर भविष्य और सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास करने का संकल्प लिया।