वीरपुर. भीमनगर पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित बेचन झा के घर में चोरी करते हुए एक चोर को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया. यह घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की बतायी जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब बेचन झा घर पर मौजूद नहीं थे.उसी दौरान पड़ोसियों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को घर की दीवार फांदकर अंदर जाते हुए देखा. कुछ ही देर बाद घर के भीतर से आवाज आने लगी. हैरानी की बात यह रही कि घर का बाहरी और भीतरी गेट आगे और पीछे से पूरी तरह बंद था. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना भीमनगर थाना को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीछे के दरवाजे की ओर से दीवार लांघकर आवासीय परिसर में प्रवेश किया. करीब 25 मिनट तक चली तलाशी के बाद पुलिस टीम ने चोर को घर के बाथरूम से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही थी. जिससे इलाके में दहशत का माहौल था. चोरी की सूचना पहले ही पड़ोसियों द्वारा घर के मालिक को दे दी गई थी. इस संबंध में भीमनगर थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Sunday, January 25, 2026
SUPAUL:चोरी करते पकड़ा गया चोर, बाथरूम में था छिपा
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002