Kosi Live-कोशी लाइव Bihar:शराब तस्करी में पकड़ी गई स्कॉर्पियो से चलता था राज्यसभा सांसद का भाई, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 24, 2026

Bihar:शराब तस्करी में पकड़ी गई स्कॉर्पियो से चलता था राज्यसभा सांसद का भाई, सियासी गलियारों में मचा हड़कंप

बिहार में शराब तस्करी में पकड़ी गई स्कॉर्पियो से चलते थे राज्यसभा सदस्य के भाई, पार्टी में मची खलबली

गाजीपुर। बिहार के मोहनिया में 277 लीटर शराब के साथ पकड़ी गई काली स्कॉर्पियो को लेकर भले ही राज्यसभा सदस्य डॉ. संगीता बलवंत व उनके पति डॉ. अवधेश कुमार ने सफाई देने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज कराई हो, लेकिन हकीकत सामने आने के बाद सियासी पारा बढ़ गया है।पकड़ी गई स्कॉर्पियो से संगीता बलवंत के भाई प्रदीप कुमार बिंद उर्फ लाका के उत्तराखंड में गाड़ी से भ्रमण करने का वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया पर सामने आया है, जो युवक स्कॉर्पियो लेकर राज्यसभा सदस्य का स्टीकर व भाजपा का झंडा लगाकर घूमता था, उसे राखी बांधते हुए संगीता बलवंत की फोटो भी सामने आई है। इसके बाद इंटरनेट मीडिया पर राज्यसभा सदस्य व उनके पति के खिलाफ लोग खूब कमेंट कर रहे हैं।

बिहार के मोहनिया पुलिस ने 21 जनवरी को यूपी 61 बीक्यू 9062 काले रंग की स्कॉर्पियो में 277 लीटर शराब पकड़ी थी। हालांकि शराब तस्कर फरार हो गए थे। गाड़ी के आगे भाजपा का झंडा लगा था, जबकि पीछे राज्य सभा सदस्य संगीता बलवंत का स्टीकर चस्पा हुआ था।

बिहार में शराब तस्करी में भाजपा का झंडा लगा गाड़ी की फोटो प्रसारित होने के बाद जिले के भाजपा में खलबली मची हुई है। घटना के बाद संगीता बलवंत के पति डॉ. अवधेश कुमार ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर उनकी पत्नी के पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते वाहन स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

गाड़ी शहर से सटे गांव गोड़ा देहाती निवासी योगेंद्र बिंद के नाम पंजीकृत है। इस घटना के एक दिन बाद इंटरनेट मीडिया पर कई फोटो शेयर किए गए हैं, जिसमें एक युवक दिसंबर माह में वहीं काली स्कॉर्पियो लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में घूम रहा है।

दूसरी फोटो में उसी युवक को राज्य सभा सदस्य संगीता बलवंत राखी बांध रही है। ऐसे में साफ है कि बिहार में शराब तस्करी में पकड़ी गई स्कॉर्पियो लेकर घूमने वाला युवक उनका भाई है। उसने प्रदीप कुमार बिंद की फेसबुक आईडी से पहाड़ी क्षेत्र में घूमने की फोटो व वीडियो शेयर किया है।

एक तरफ राज्य सभा सदस्य के पति के वाहन स्वामी के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने और दूसरी तरफ उनके साले की गाड़ी से घूमने की फोटो सामने आने के बाद स्थिति सांप-छुछुंदर की हो गई है। उधर, इस बाबत कई बार फोन करने के बाद भी डा. अवधेश कुमार ने काल रिसीव नहीं किया।