Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 2558 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद; एक गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, January 12, 2026

SUPAUL:नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 2558 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद; एक गिरफ्तार

 


त्रिवेणीगंज में नशा तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 2558 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद; एक गिरफ्तार

सुपौल/त्रिवेणीगंज।
त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में रविवार रात नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोडीन युक्त कफ सिरप की भारी खेप बरामद की है। पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस के निर्देश पर जिला पुलिस की डीआईयू सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवनगर वार्ड संख्या–09 में छापेमारी कर प्रतिबंधित विशकफ कफ सिरप की कुल 2558 बोतलें बरामद कीं। इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से स्थानीय निवासी मनोज सरदार (पिता—सोगानंद सरदार) को गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि यह खेप जिले के साथ-साथ सीमावर्ती इलाकों में खपाने की तैयारी थी। तस्कर ने कफ सिरप की बोतलों को अपने घर में मवेशियों के चारे (भूसा) के नीचे छिपाकर रखा था।

स्थानीय पुलिस को नहीं थी पूर्व सूचना

चौंकाने वाली बात यह रही कि इस पूरी कार्रवाई की जानकारी पहले से स्थानीय थाना को नहीं थी। डीआईयू सेल द्वारा छापेमारी और बरामदगी के बाद ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की गई। इस बड़ी बरामदगी के बाद स्थानीय पुलिस की