Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:सुपौल के कॉरपोरेट होटल में जुआ का अड्डा ध्वस्त, 10 गिरफ्तार — 6.25 लाख नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड और गाड़ियां जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 3, 2026

SUPAUL:सुपौल के कॉरपोरेट होटल में जुआ का अड्डा ध्वस्त, 10 गिरफ्तार — 6.25 लाख नकद, मोबाइल, एटीएम कार्ड और गाड़ियां जब्त

सुपौल।
जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. के निर्देश पर शुक्रवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के लोहिया चौक स्थित कॉरपोरेट होटल में छापेमारी कर जुआ और सट्टे के एक बड़े अड्डे का खुलासा किया गया। कार्रवाई के दौरान मौके से 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि करीब 6 लाख 25 हजार 452 रुपए नकद, 12 मोबाइल फोन, 21 एटीएम कार्ड समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2 जनवरी 2026 को जिले में नशा, जुआ, लॉटरी और अन्य अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के दौरान कॉरपोरेट होटल में अवैध गतिविधि संचालित होने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुपौल और पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सुपौल के संयुक्त नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से होटल में छापेमारी कर जुआ खेलते हुए 10 लोगों को रंगे हाथों हिरासत में लिया।
चार जिलों के हैं आरोपी
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि रंजन, विरेंद्र चौधरी, उमेश कुमार ठाकुर, रवि शंकर, अर्जुन चौधरी, सुमन कुमार, जयप्रकाश कुमार, कुंदन कुमार, सोनू कुमार और निसीत कुमार के रूप में हुई है। ये सभी सुपौल, किशनपुर, पूर्णिया और सहरसा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
ताश, पैन कार्ड, वाहन भी जब्त
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 14 सेट ताश के पत्ते, सिगरेट के पैकेट, तंबाकू, गुटखा, माचिस, पर्स और पांच पैन कार्ड भी बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों की निशानदेही पर दो कार और दो मोटरसाइकिल को भी विधिवत जब्त कर सुपौल थाना लाया गया है।
न्यायिक हिरासत की प्रक्रिया शुरू
एसपी शरथ आर.एस. ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से पूछताछ की गई, लेकिन वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इसके बाद सुपौल थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में किसी को बख्शा नहीं जाएगा।