PREVENTIVE POLICING के तहत सहरसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार गिरफ्तार
सहरसा।
पुलिस अधीक्षक, सहरसा के निर्देशानुसार जिले भर में फरार, वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सूचना इकाई एवं सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25,000 रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधी की पहचान अभिषेक कुमार, पिता — संतोष राणा उर्फ मनोज शर्मा, निवासी — भेलवा वार्ड नंबर 07, थाना — सदर, जिला — सहरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे छापेमारी कर भेलया वार्ड नंबर 07 क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
अभिषेक कुमार सदर थाना कांड संख्या 123/2023 (धारा 2(1-बीए)/2/3 आर एक्ट) एवं बिहरा थाना कांड संख्या 232/2020 (धारा 239(4)/352/351(3)/35 बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट) में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर कुल 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त अवैध आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है तथा अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार से अवैध संपत्ति अर्जित की है। इसके विरुद्ध BNSS की धारा 107 के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
अभिषेक कुमार का आपराधिक इतिहास
- सदर थाना कांड सं. 963/2017, दिनांक 16.08.2017 — धारा 341/323/379/504/506 भादवि
- सदर थाना कांड सं. 446/2019, दिनांक 15.05.2019 — धारा 379 भादवि
- सदर थाना कांड सं. 49/2023 — धारा 341/323/324/379/447/448/504/506 भादवि
- सदर थाना कांड सं. 11/2023 — धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम
- सदर थाना कांड सं. 998/2025 — धारा 30(ए), बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम
- बिहरा थाना कांड सं. 117/2020 — धारा 1/2/3 आर्म्स एक्ट
छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी
- पु०नि० सुबोध कुमार — थानाध्यक्ष, सदर थाना
- पु०अ०नि० आलमगीर अंसारी — जिला सूचना इकाई, सहरसा
- पु०अ०नि० आकाश आनंद — जिला सूचना इकाई, सहरसा
- जिला सूचना इकाई के अन्य पदाधिकारी/कर्मी
- चौकीदार मुकुंद यादव — सदर थाना
पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।