Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:निगरानी टीम की सहरसा में बड़ी रेड, खगड़िया कनेक्शन में कसा शिकंजा; लाखों नकद और जेवर जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 10, 2026

SAHARSA:निगरानी टीम की सहरसा में बड़ी रेड, खगड़िया कनेक्शन में कसा शिकंजा; लाखों नकद और जेवर जब्त

 


निगरानी टीम की सहरसा में बड़ी रेड, खगड़िया कनेक्शन में कसा शिकंजा; लाखों नकद और जेवर जब्त

सहरसा। जिले के पॉश इलाके कृष्णा नगर वार्ड संख्या-37 में शुक्रवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना की टीम ने एक आवास पर छापेमारी की। भारी पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने दोपहर से देर रात तक घर के कोने-कोने की तलाशी ली। यह कार्रवाई निगरानी थाना कांड संख्या 04/26 (दिनांक 08/01/2026) के तहत की गई।

डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय निगरानी टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से करीब पांच घंटे से अधिक समय तक (दोपहर 2:30 बजे से रात 8:00 बजे तक) सघन तलाशी अभियान चलाया।

गद्दे-अलमारी खंगाले, लाखों नकद और जेवर बरामद

छापेमारी के दौरान टीम ने आवास के सभी कमरों, अलमारियों और लॉकर की बारीकी से जांच की। इस दौरान कुल 3 लाख 56 हजार 900 रुपये नकद बरामद किए गए। इनमें से 3 लाख रुपये जब्त कर लिए गए, जबकि 56,900 रुपये घरेलू खर्च के लिए मानवीय आधार पर छोड़ दिए गए।

इसके अलावा टीम ने सोने की दो चेन और एक अंगूठी भी बरामद की। साथ ही एलआईसी पॉलिसी, फिक्स्ड डिपॉजिट समेत कई महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेजों को भी जब्त किया गया है।

खगड़िया कार्रवाई से जुड़े हैं तार

छापेमारी का नेतृत्व कर रहे डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई खगड़िया में हुई गिरफ्तारी की अगली कड़ी है। वहां हुई कार्रवाई के बाद सहरसा स्थित इस आवास पर दबिश दी गई। अब निगरानी ब्यूरो जब्त नकदी, जेवरात और दस्तावेजों का मिलान आरोपी की ज्ञात आय के स्रोतों से करेगा।

तलाशी के बाद निगरानी टीम ने कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए घर के सदस्यों को अपनी तलाशी दी और उसके बाद ही टीम आवास से बाहर निकली। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है।

खगड़िया में रंगे हाथ पकड़ा गया था रिश्वतखोर अधिकारी

गौरतलब है कि इसी दिन खगड़िया में निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीआरडीए परिसर स्थित अभियंत्रण संगठन कार्यालय में तैनात प्रमंडलीय लेखा अधिकारी शिशिर कुमार राम को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। उसी मामले के तार सहरसा से जुड़े होने के कारण यहां यह छापेमारी की गई।

निगरानी की इस कार्रवाई को लेकर देर रात तक सहरसा में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।