जानकीनगर (पूर्णिया)। थाना क्षेत्र के रूपौली उत्तर पंचायत स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपौली उत्तर में एक विवादित घटना प्रकाश में आई है। बताया जा रहा है कि जानकीनगर के ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट में पदस्थ कंप्यूटर शिक्षक राजीव रंजन शराब के नशे में मध्य विद्यालय गुलाय टोला में घुसकर शिक्षकों के साथ गाली-गलौज करने लगे।यह घटना गणतंत्र दिवस की सुबह लगभग 9 बजे हुई।
वहीं, मध्य विद्यालय गुलाय टोला सह उच्च माध्यमिक विद्यालय रुपौली उत्तर की प्रभारी प्रधानाध्यापिका रिंकी कुमारी ने रूपेश्वरी ओपी में लिखित आवेदन देकर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में कहा गया है कि शिक्षक राजीव रंजन ने मध्य विद्यालय गुलाय टोला बेलतरी सह उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपौली उत्तर के प्रांगण में शराब के नशे में अन्य शिक्षकों को बच्चों के सामने अपशब्द व गाली गलौज किया है। बाद में ग्रामीणों के आने से माहौल शांत हुआ और राष्ट्रीय पर्व को संपन्न किया गया।
प्रधानाध्यापिका ने यह भी आरोप लगाया कि राजीव रंजन की पत्नी हिना कुमारी, जो विद्यालय की माध्यमिक इकाई में कार्यरत हैं, नियमित समय से विद्यालय नहीं आतीं और प्रधानाध्यापिका द्वारा निर्देश देने पर प्रताड़ना का आरोप लगाती हैं। घटना का वीडियो भी शिक्षकों ने रिकॉर्ड किया है।
वहीं दूसरी ओर, ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट के कुछ शिक्षक व विद्यार्थी बताते हैं कि राजीव रंजन सर का व्यवहार स्कूल में अनुशासनहीन माना जाता है और कई लोग उनके व्यवहार से परेशान हैं।
वहीं, शिक्षक राजीव रंजन ने इस पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन पर बिना आधार के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी पत्नी हिना कुमारी के चिकित्सक से संबंधित कार्यों के दौरान उन्हें विद्यालय प्रबंधन द्वारा परेशान किया जाता रहा है।
वहीं, रूपेश्वरी ओपी प्रभारी अनुष्का रानी ने बताया कि गाली गलौज करने की मामले की जानकारी मिली है। मामले की जांच की जा रही है।