Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:बकरी व्यापारी से लूट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, नगदी, बाइक और लोडेड कट्टा बरामद - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 31, 2026

MADHEPURA:बकरी व्यापारी से लूट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, नगदी, बाइक और लोडेड कट्टा बरामद

हेडलाइन:
मधेपुरा में बकरी व्यापारी से लूट करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, नगदी, बाइक और लोडेड कट्टा बरामद

मधेपुरा | सिंहेश्वर थाना क्षेत्र
क्षेत्र में बढ़ रही लूट और चोरी की घटनाओं के बीच सिंहेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बकरी व्यापारी से लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लूटी गई नगदी, घटना में प्रयुक्त बाइक, एक लोडेड देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ गश्ती और आसूचना संकलन में निकले थे। इसी दौरान 30 जनवरी को सूचना मिली कि इटहरी निवासी बकरी व्यापारी मनोज दास के साथ पटोरी तहवाला टोला के पास दो अपराधी लूटपाट कर रहे हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से एक अपराधी को मौके से ही पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पटोरी वार्ड एक निवासी ओमप्रकाश कुमार बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से लूटे गए 5000 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।

ओमप्रकाश की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर दूसरे आरोपी पटोरी निवासी भूषण कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके भागने के रास्ते की तलाशी ली गई, जहां तहवाला टोला वार्ड छह स्थित एक गेहूं के खेत से एक लोडेड देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत अलग से केस दर्ज किया गया है। एएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में राहत की भावना देखी जा रही है।