ग्वालपाड़ा. अरार थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक अंतरराज्यीय स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 210 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल से एक व्यक्ति स्मैक की बड़ी खेप लेकर अरार थाना क्षेत्र के ग्राम-सुखासन वार्ड 10 में बिच्छू यादव के घर के पास रूका हुआ है. सूचना का सत्यापन कर पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार ने कार्रवाई करते हुए सशस्त्र बल के साथ घेराबंदी की. मौके पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली तो, उसके पास से 210 ग्राम स्मैक बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपी की पहचान आसिफ पिता मसीबूर, निवासी बगदाद नगर, थाना शमशेरगंज, जिला मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई. इस संबंध में अरार थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छापेमारी टीम में पुअनि ज्ञानेंद्र अमरेंद्र, पुअनि धीरज कुमार, फिरोज आदि शामिल थे.
Saturday, January 24, 2026
MADHEPURA:210 ग्राम स्मैक के साथ पश्चिम बंगाल का तस्कर गिरफ्तार
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002