Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA:लोडेड पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस के साथ एरिया कलेक्शन मैनेजर गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 11, 2026

MADHEPURA:लोडेड पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस के साथ एरिया कलेक्शन मैनेजर गिरफ्तार

लोडेड पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस के साथ एरिया कलेक्शन मैनेजर गिरफ्तार, जमीन विवाद से जुड़ा मामला


पूरी खबर :

कुमारखंड/श्रीनगर (मधेपुरा)। श्रीनगर थाना क्षेत्र के बेला बहियार से शनिवार की शाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार सहित लोडेड पिस्टल और नौ जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान बेला सदी वार्ड संख्या-02 निवासी रितेश कुमार झा उर्फ भानु झा के रूप में हुई है, जो महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में एरिया कलेक्शन मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार की संध्या बेला बहियार में एक युवक को कार खड़ी कर पिस्टल लहराते हुए ग्रामीणों ने देख लिया। इसकी सूचना तुरंत श्रीनगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बहियार की घेराबंदी कर दी। इसी दौरान आरोपी कार से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने मौके पर ही उसे दबोच लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक लोडेड पिस्टल, नौ जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। इसके अलावा महिंद्रा कार (रजिस्ट्रेशन नंबर BR-02-PA-7499) भी जब्त की गई।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रितेश कुमार झा उर्फ भानु झा बताया। पुलिस के अनुसार आरोपी और मनेश्वर झा समेत बाबू साहब, आमोद झा और कुमोद झा के बीच लगभग 2.750 डिसमिल जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि पूर्व में आरोपी पक्ष ने विरोधियों के दरवाजे पर पहुंचकर पिस्टल से फायरिंग भी की थी, जिसकी सूचना थाने में दी गई थी और तभी से पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी।

इसी क्रम में शनिवार की शाम आरोपी लोडेड पिस्टल और कारतूस के साथ खेत पर पहुंचा, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बताया जाता है कि रितेश कुमार झा उर्फ भानु झा वर्तमान में कटिहार जिले के बेगना नवनीत नगर वार्ड संख्या-24 में रहते हैं और समय-समय पर पैतृक गांव बेला सदी आकर जमीन-जायदाद की देखरेख करते हैं।

इस संबंध में श्रीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध थाना कांड संख्या 09/26, धारा 25(1-बी) ए / 26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मधेपुरा भेज दिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।