हेडलाइन :
मधेपुरा में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बस ने 8 साल के बच्चे को रौंदा, मौत के बाद एनएच-106 तीन घंटे जाम
पूरी खबर :
मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंहेश्वर-पीपरा मुख्य मार्ग एनएच-106 पर बैरबन्ना गांव में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से आठ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बैरबन्ना वार्ड संख्या आठ निवासी मो मिन्हाज उर्फ कारी साहेब के पुत्र मो दानिश के रूप में की गई है।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने अलग-अलग स्थानों पर एनएच-106 को जाम कर दिया और करीब तीन घंटे तक जमकर हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ ने हादसे के बाद बस का पीछा कर सिंहेश्वर दुर्गा चौक के पास पकड़ लिया। भीड़ को देखकर बस चालक और खलासी बीच सड़क पर बस खड़ी कर फरार हो गए। इसके बाद भीड़ ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे बस में सवार यात्री भी जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए।
भीड़ द्वारा बस में आग लगाने का भी प्रयास किया गया, लेकिन समय रहते सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और सूझबूझ से स्थिति को नियंत्रित किया। थानाध्यक्ष ने पहले दुर्गा चौक पर लगा जाम हटवाया और फिर बैरबन्ना पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
पुलिस के अनुसार दानिश सड़क किनारे अपनी दिशा में पैदल जा रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रही जानकी ट्रेवल्स की बस (जो वीरपुर-भीमनगर से सहरसा की ओर जा रही थी) ने उसे कुचल दिया।
जाम के दौरान एक युवक को भीड़ ने मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़कर पीट दिया। युवक को गंभीर हालत में पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। घटना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और दुर्गा चौक से शर्मा चौक तक पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
फिलहाल पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।