Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, केसी त्यागी का पीएम मोदी को पत्र - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 10, 2026

BIHAR:नीतीश को भारत रत्न देने की मांग, केसी त्यागी का पीएम मोदी को पत्र

जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने के मांग की है. उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह और कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है.

समाजवादी आंदोलन के नेता नीतीश कुमार को भी यह सम्मान दिया जाना चाहिए. पहले भी कई नेताओं को जीवित रहते हुए यह सम्मान दिया गया है.

केसी त्यागी ने करोड़ों लोगों की ओर से प्रधानमंत्री से अपील की है कि नीतीश कुमार को भी भारत रत्न से नवाजा जाए. ऐसा करने से इतिहास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस प्रयास को लंबे समय तक याद रखेगा. बता दें कि केसी त्यागी पार्टी लाइन के खिलाफ बयानों के कारण इन दिनों जदयू में साइड लाइन हैं. आइए जानते हैं उन्होंने पीएम मोदी को लेटर लिखा है, उसमें क्या-क्या कहा है.

30 मार्च 2024 हमारे पुरखों के सम्मान का दिन है

केसी त्यागी लिखते हैं, 30 मार्च 2024 हमारे पुरखों के सम्मान का दिन है. आपके प्रयासों से उन्हें ‘भारत रत्न’ के सर्वोच्च सम्मान से अलंकृत किया गया था. स्व. चौधरी चरण सिंह एवं स्व. कर्पूरी ठाकुर द्वारा किए गए जनहित एवं कृषक, हाशियों पर गए लोगों को संगठित कर उन्हें सम्मान दिलाने का सार्थक प्रयास किया गया था.

इतिहास आपके प्रयासों को देर तक सराहता रहे

आपके इन्हीं प्रयासों से अभिभूत होकर निवेदन है कि समाजवादी आंदोलन के बचे अनमोल रत्न नीतीश कुमार भी इस सम्मान के योग्य हैं. पहले भी जीवित रहते हुए कई नायकों को यह सम्मान मिल चुका है. करोड़ो जनमानस की ओर से आपसे आशा एवं निवेदन है कि प्रिय नेता नीतीश कुमार को इस सम्मान से नवाजा जाए. ताकि इतिहास आपके प्रयासों को देर तक सराहता रहे.

नीतीश कुमार के बारे में खास बातें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बिहार के एक छोटे से गांव बख्तियारपुर में हुआ था. उन्होंने बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पटना से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. उनके सियासी सफर की शुरूआत छात्र जीवन से हुई. इसके बाद कुछ समय उन्होंने तक नौकरी भी की.

नीतीश कुमार राम मनोहर लोहिया की यूथ विंग से जुड़े. फिर जेपी आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 1985 में बिहार विधानसभा के सदस्य चुने गए. 1989 में जनता दल के महासचिव नियुक्त किए गए, साथ ही पहली बार सांसद चुने गए. साल 2000 में बिहार के मुख्यमंत्री बने लेकिन चंद दिनों में पद छोड़ना पड़ा था.

बतौर सीएम नीतीश कुमार का सफर

मुख्यमंत्री बनने की तारीखकार्यकाल की अवधि
13 मार्च 20007 दिन (310 मार्च 2000)
224 नवंबर 200520052010
326 नवंबर 201020102014
422 फरवरी 20152015 (इस्तीफा)
520 नवंबर 201520152017
627 जुलाई 201720172020
716 नवंबर 202020202022
810 अगस्त 202220222024
928 जनवरी 20242024
102025वर्तमान