“बिहार में गड्ढा-मुक्त सड़क मिशन : गड्ढा बताओ, 5000 रुपये पाओ — 72 घंटे में होगा मरम्मत”
पूरी खबर :
पटना। बिहार में सड़कों की बदहाल हालत को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बीच नीतीश सरकार अब बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य सरकार सड़कों के रखरखाव के लिए एक नई रोड मेंटेनेंस पॉलिसी लाने जा रही है, जिसके तहत राज्यभर की सड़कों को गड्ढा-मुक्त किया जाएगा। इस पॉलिसी के अंतर्गत आम लोगों को भी निगरानी में भागीदार बनाया जाएगा और “सड़क पर गड्ढा बताओ, 5000 रुपये पाओ” जैसी अनोखी योजना लागू होगी।
पथ निर्माण मंत्री दिलीप जायसवाल ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की सड़कों पर गड्ढे होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसी को देखते हुए इस महीने नई रोड मेंटेनेंस पॉलिसी लाई जा रही है, जो 15 फरवरी के बाद पूरे राज्य में लागू होगी। इसके बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं भी सड़क पर गड्ढा न रहे।
मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत राज्यभर में ‘रोड एंबुलेंस’ तैनात की जाएंगी। इनका मोबाइल नंबर सभी प्रमुख चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाया जाएगा। यदि किसी व्यक्ति को सड़क पर गड्ढा दिखाई देता है, तो वह इस नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत मिलने के बाद 72 घंटे के भीतर गड्ढे की मरम्मत अनिवार्य रूप से कर दी जाएगी।
दिलीप जायसवाल ने दावा किया कि यह देश की पहली ऐसी पॉलिसी होगी, जिसमें गड्ढे की सूचना देने पर नागरिक को 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे ठेकेदारों में डर बना रहेगा और विभागीय इंजीनियर भी सतर्क रहेंगे कि कहीं कोई गड्ढा बचा न रह जाए, वरना उन पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
सरकार का मानना है कि इस पॉलिसी से न सिर्फ सड़कों की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी और आम लोगों को सुरक्षित, सुगम और बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी। सरकार इसे “गड्ढा-मुक्त बिहार” की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम मान रही है।