Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:वर्दी पर सवाल: थानाध्यक्ष द्वारा आंगनबाड़ी सेविका से मारपीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 31, 2026

BIHAR:वर्दी पर सवाल: थानाध्यक्ष द्वारा आंगनबाड़ी सेविका से मारपीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

थरथरी (नालंदा)।नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में थरथरी थानाध्यक्ष पर एक महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया जा रहा है।

वायरल फुटेज में थानाध्यक्ष महिला का बाल खींचते और थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिससे इलाके में आक्रोश फैल गया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस वर्ष 2014 के एक पुराने मामले में आरोपित राम बच्चन को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची थी। गिरफ्तारी के दौरान घर की एक महिला ने पुलिस से गिरफ्तारी का कारण पूछ लिया। इसी बात से नाराज होकर थानाध्यक्ष ने कथित तौर पर महिला पुलिसकर्मी की मौजूदगी में ही महिला का बाल खींचकर थप्पड़ मार दिया।

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला पेशे से आंगनबाड़ी सेविका है। घटना के समय वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है।

लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने वाली पुलिस से संयम, मर्यादा और संवेदनशीलता की अपेक्षा की जाती है, खासकर महिलाओं के मामलों में। इस तरह का व्यवहार पुलिस की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला है।

मामले पर नालंदा के पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में आई है। जांच का जिम्मा एसडीपीओ हिलसा को सौंपा गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।