पश्चिम चंपारण जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ. सोशल मीडिया पर रील बनाने के जुनून में दो लड़कों को अपनी जान गंवानी पड़ी. जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज की ओर जा रही थी.इसी दौरान गुलाब नगर रेलवे ढाला और साठी स्टेशन के बीच, पिलर नंबर 234/31 के पास दो लड़के रील बना रहे थे.
मौके पर हुई दोनों लड़कों की मौत
वे रेलवे ट्रैक के बेहद करीब खड़े होकर वीडियो शूट कर रहे थे. तभी अचानक दूसरे ट्रैक पर उल्टी दिशा से एक ट्रेन नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर की ओर आती दिखी. दो ट्रेनों को आमने-सामने आते देख दोनों लड़के घबरा गए और संभलने का मौका भी नहीं मिला. इसी अफरा-तफरी में वे अमृत भारत एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. टक्कर इतनी भयावह थी कि दोनों लड़कों की मौत मौके पर ही हो गई.शव लेकर परिजन फरार
घटना की खबर दोनों लड़कों के घर वालों को मिली, जिसके बाद मौके पर दौड़ते-दौड़ते परिजन और गांव वाले भी पहुंचे. बताया जा रहा है कि इसी भीड़ का फायदा उठाकर परिजन शव लेकर मौके से फरार हो गए. इस घटना के बारे में साठी थाना स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना जीआरपी बेतिया को दे दी गई है. साथ ही पूरे मामले में छानबीन की जा रही है.
पश्चिम चंपारण के ही जीजा-साले की हुई थी मौत
इससे पहले पश्चिम चंपारण जिले के ही रहने वाले जीजा-साले की मौत हरियाणा के झज्जर में रील बनाने के दौरान हो गई थी. दोनों सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए ट्रैक पर रील्स बना रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही जीजा-साले की मौत हो गई थी.