🇮🇳🇳🇵 भारत–नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: श्रीलंकाई नागरिक सहित दो संदिग्ध गिरफ्तार, फॉरेंसिक जांच शुरू
रक्सौल (पूर्वी चंपारण)।
भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक विदेशी नागरिक सहित दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 47वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) द्वारा की गई है। इसकी जानकारी एसएसबी के कमांडेंट संजय पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को लेकर सीमा क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही थी। इसी क्रम में घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर नेपाल के पर्सा जिला अंतर्गत वीरगंज से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे दो व्यक्तियों को बॉर्डर पिलर संख्या 390/33 के पास गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक श्रीलंकाई नागरिक और एक भारतीय नागरिक शामिल हैं। श्रीलंकाई नागरिक की पहचान काची मुहम्मद के पुत्र हनीफ काची मुहम्मद के रूप में हुई है, जबकि भारतीय नागरिक की पहचान केरल राज्य निवासी कानोथ रसीद के रूप में की गई है।
ग्रामीण रास्ते से भारत लाने में कर रहा था मदद
एसएसबी के अनुसार, केरल निवासी युवक श्रीलंकाई नागरिक को ग्रामीण और सुनसान रास्तों से भारत में प्रवेश कराने में सहयोग कर रहा था। जांच के दौरान पाया गया कि श्रीलंकाई नागरिक के पास भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध वीजा या अन्य आवश्यक दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
पासपोर्ट, मोबाइल और डिजिटल कैमरा बरामद
तलाशी के दौरान श्रीलंकाई नागरिक के पास से पासपोर्ट, श्रीलंकाई राष्ट्रीय पहचान पत्र, तीन मोबाइल फोन, एक डिजिटल कैमरा समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने जब्त किए गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की डिजिटल फॉरेंसिक जांच कराने का निर्णय लिया है, ताकि कॉल डिटेल, संपर्कों और लोकेशन से जुड़े अहम सुराग जुटाए जा सकें।
बड़े नेटवर्क की आशंका, कई एजेंसियां सक्रिय
सुरक्षा एजेंसियों को इस पूरे मामले के पीछे किसी बड़े नेटवर्क की संलिप्तता की आशंका है। फिलहाल एसएसबी, इमिग्रेशन विभाग और अन्य खुफिया एजेंसियां दोनों आरोपियों से संयुक्त रूप से गहन पूछताछ कर रही हैं।
प्रारंभिक जांच के बाद दोनों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए हरैया थाना को सौंपे जाने की प्रक्रिया चल रही है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की भी जांच कर रही हैं कि इससे पहले इस तरह की कितनी आवाजाही हो चुकी है और इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं।