Kosi Live-कोशी लाइव Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 4 दिन तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, 32 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, January 9, 2026

Bihar Ka Mausam: बिहार में अगले 4 दिन तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, 32 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में इन दिनों ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही ठंडी पछुआ हवा के कारण पूरे प्रदेश में दिन-रात हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है.

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. दिन में धूप निकलने के बावजूद ठंडी हवा के कारण कनकनी बनी रहेगी.

सुबह के समय हालात और ज्यादा खराब हो रहे हैं. अधिकांश इलाकों में सुबह 10 बजे तक घना कुहासा छाया रहता है. इसी वजह से सामान्य जनजीवन के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित हो रहा है. पटना सहित 36 जिलों में कोल्ड डे, जबकि दरभंगा में भीषण कोल्ड डे की स्थिति बनी रही.

15 जिलों में पारा 6 डिग्री से नीचे

पछुआ हवा के असर से बिहार के 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. सबसे ठंडा शहर गया रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो शेखपुरा में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में अधिकतम तापमान 14.9 डिग्री और न्यूनतम 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जिससे राजधानी में भी ठंड का असर साफ दिखा.

इन जिलों में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए शनिवार को कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर समेत कुल 32 जिलों में लागू किया गया है.

 Bihar ka mausam: बिहार में अगले 4 दिन तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, 32 जिलों में imd ने जारी किया अलर्ट 2

पटना में आगे कैसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री के बीच रह सकता है. सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि दिन में हल्की धूप निकल सकती है. लेकिन ठंडी हवा से राहत नहीं मिलेगी.

क्यों बढ़ रही है ठंड?

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत में एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण ठंडी पछुआ हवा बिहार तक पहुंच रही है. यही वजह है कि तापमान सामान्य से नीचे चला गया है और ठंड और ज्यादा महसूस हो रही है. फिलहाल लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.