पूर्णिया. बिहार में पूर्णिया में युवती के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर बिहार के डीजीपी ने बड़ा खुलासा किया है. डीजीपी विनय कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस पूरे मामले की जांच बेहद गंभीरता से की जा रही है और शुरुआती जांच में इसके तार महिला ट्रैफिकिंग और प्रोस्टिट्यूशन से जुड़े एक संगठित गिरोह से जुड़े होने के संकेत मिले हैं.
डीजीपी के इस बयान के बाद मामले ने और भी गंभीर मोड़ ले लिया है.
डीजीपी विनय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पुलिस इस घटना को सामान्य अपराध के तौर पर नहीं देख रही है. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रथम दृष्टया यह मामला मानव तस्करी और देह व्यापार से जुड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है. ऐसे में पुलिस की कई टीमें अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही हैं, ताकि पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके.
जल्द होगा पूरे नेटवर्क का खुलासा
डीजीपी ने कहा कि जांच एजेंसियां सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही हैं. पीड़िता के बयान, घटनास्थल से मिले साक्ष्य और अन्य तकनीकी सबूतों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा.
जुनैद को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें, बिहार के पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र से मानवता को झकझोर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 24 वर्षीय एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. पीड़िता की शिकायत पर डगरूआ थाना कांड संख्या 7/26 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है.
गैराज में ले जाकर किया बंद
पीड़िता के अनुसार, घटना की शुरुआत पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के नेवालाल चौक के पास से हुई, जहां से आरोपी मोहम्मद जुनैद ने स्विफ्ट डिजायर कार से उसका अपहरण किया. इसके बाद उसे डगरूआ स्थित अपने गैराज में ले जाकर बंद कर दिया गया. यहां मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद इरफान, जुनैद का ड्राइवर मोहम्मद इस्ताबर और तीन अज्ञात लोगों ने पहले जबरन डांस करने के लिए मजबूर किया, फिर बारी-बारी से सभी छह लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने डायल 112 पर किया कॉल
पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद जुनैद ने अन्य पांचों आरोपियों को वहां से भेज दिया और गेट बंद कर दिया. इसके बाद शराब के नशे में जुनैद ने दो से तीन बार और उसके साथ बलात्कार किया और अत्यधिक हैवानियत की. किसी तरह मौका पाकर जब जुनैद नशे में सो गया, तब पीड़िता ने उसी का मोबाइल फोन लेकर 112 पर कॉल किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुख्य आरोपी जुनैद को गिरफ्तार कर लिया.
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद जुनैद पर पहले से ही सीसीए लगा हुआ है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस मामले में गैंगरेप की धारा 70 सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पूर्णिया की एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है.