Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:गिरफ्तारी के बाद खुली DAO की पोल, पटना आवास से 11 लाख कैश, सोना-चांदी व निवेश दस्तावेज जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 3, 2026

BIHAR:गिरफ्तारी के बाद खुली DAO की पोल, पटना आवास से 11 लाख कैश, सोना-चांदी व निवेश दस्तावेज जब्त

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मुजफ्फरपुर के जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक सुधीर कुमार को 19 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित पर एक संविदाकर्मी को पुनर्योगदान कराने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप है।

गिरफ्तारी के बाद निगरानी की टीम ने इनके राजधानी पटना और मुजफ्फरपुर स्थित आवास की तलाशी ली। इस तलाशी में पटना आवास से 11 लाख नकद, 250 ग्राम से अधिक सोने-चांदी के जेवरात और कई निवेश से संबंधित कागजात आदि बरामद हुए हैं। जिला कृषि पदाधिकारी के मुजफ्फरपुर स्थित किराए के आवास में भी तलाशी की कार्यवाही चल रही है।

निगरानी ब्यूरो से मिली जानकारी के मुताबिक मामले में शिकायतकर्ता संतोष साह ने आरोप लगाया है कि आरोपी जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने उनको प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी साहेबगंज पद पर पुनर्योगदान कराने के एवज में दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। इनमें 1.81 लाख रुपये दो किश्तों में पहले ही रिश्वत के रूप में लिया जा चुका था। योगदान देने के बाद शेष बची राशि के लिए दबाव बनाया जा रहा था। पीड़ित ने मामले की शिकायत निगरानी में की। निगरानी ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराने व इसका प्रमाण मिलने के बाद केस दर्ज करते हुए ट्रैप की कार्रवाई की। इसमें घूस के 19 हजार रुपये के साथ जिला कृषि पदाधिकारी को मुजफ्फरपुर स्थित किराए के आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। सुधीर कुमार की गिरफ्तारी के बाद पटना के रूपसपुर आंबेडकर पथ स्थित इनके तीन मंजिला भवन की तलाशी ली गयी। इसके बाद इनके मुजफ्फरपुर स्थित किराए के आवास, मिठनपुरा चर्च रोड स्थित गली में जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय और मिठनपुरा स्थित संयुक्त निदेशक (शष्य) तिरहुत प्रमंडल कार्यालय की भी तलाश ली जा रही है। वहीं, अभियुक्त से पूछताछ के बाद उनको मुजफ्फरपुर के विशेष निगरानी न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। निगरानी के 53 पदाधिकारी-कर्मियों को मिलेगा पुरस्कार : नये साल के पहले तीन दिनों में निगरानी ब्यूरो की यह तीसरी कार्रवाई है। निगरानी ने साल के पहले ही दिन भूमि अधिग्रहण मुआवजा भुगतान फर्जीवाड़ा मामले में पटना के तत्कालीन जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित दस कर्मियों पर पद के भ्रष्ट दुरुपयोग का केस दर्ज किया था। दूसरे दिन नवादा जिले के अकबरपुर थाने के दारोगा को 25 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया। निगरानी के डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने ब्यूरो की इस सफलता पर अपने 53 पदाधिकारी व कर्मियों को तीन-तीन हजार नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।