Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA:25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार गिरफ्तार, नशा तस्करी और कई संगीन मामलों में था वांछित - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, January 3, 2026

SAHARSA:25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार गिरफ्तार, नशा तस्करी और कई संगीन मामलों में था वांछित

25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार गिरफ्तार, नशा तस्करी और कई संगीन मामलों में था वांछित

सहरसा। सहरसा पुलिस को अपराध पर नियंत्रण के अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले में चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी और लंबे समय से फरार कुख्यात अपराधी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसपी हिमांशु ने बताया कि जिले में कुख्यात, फरार और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सदर थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड संख्या सात निवासी संतोष शर्मा उर्फ मनोज शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि अभिषेक कुमार सदर थाना और बिहरा थाना के दो गंभीर मामलों में वांछित था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और नये कानून बीएनएस के तहत मामले दर्ज हैं। लंबे समय से फरार रहने के कारण उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। शुक्रवार को डीआईयू की टीम और सदर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भेलवा वार्ड सात स्थित एक बागीचे से उसे धर दबोचा।



नशा तस्करी में भी संलिप्त, होगी संपत्ति जब्ती

पूछताछ के दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के साथ-साथ अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी में भी शामिल रहा है, जिससे उसने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। पुलिस अब उसके खिलाफ संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

एसपी ने बताया कि अभिषेक कुमार का आपराधिक इतिहास काफी लंबा है। उसके खिलाफ वर्ष 2017 से 2025 के बीच चोरी, मारपीट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और शराबबंदी कानून के तहत कई मामले दर्ज हैं।

उन्होंने कहा कि सक्रिय पुलिसिंग के चलते जिले में गृहभेदन और बाइक चोरी जैसी घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है। पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी और फरार व इनामी अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून के अनुसार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।