Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR:पटना में नीट छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामला: पप्पू यादव ने अमित शाह को लिखा पत्र, CBI जांच की मांग - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 18, 2026

BIHAR:पटना में नीट छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामला: पप्पू यादव ने अमित शाह को लिखा पत्र, CBI जांच की मांग

हेडलाइन:
पटना में नीट छात्रा से दुष्कर्म व हत्या मामला: पप्पू यादव ने अमित शाह को लिखा पत्र, CBI जांच की मांग; SIT ने अस्पतालों में तेज की जांच

पटना।
बिहार की राजधानी पटना में नीट की छात्रा के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले ने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। इस जघन्य घटना को लेकर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की अपील की है। पप्पू यादव से पहले वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।

इस बीच मामले की जांच तेज कर दी गई है। आज विशेष जांच टीम (SIT) ने सहज सर्जरी नर्सिंग होम और प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचकर जांच-पड़ताल की। SIT मेडिकल रिकॉर्ड, इलाज की प्रक्रिया और घटनाक्रम से जुड़े तमाम पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है।

शनिवार को प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे थे सांसद

शनिवार को पूर्णिया सांसद पप्पू यादव प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था और पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर भी जमकर निशाना साधा।
पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि अस्पताल की ओर से पुलिस को गलत रिपोर्ट दी गई। पीड़िता का समय पर और सही तरीके से इलाज करने के बजाय उसे रेफर कर दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि इतने बड़े और नामी अस्पताल में आखिर ऐसी कौन-सी मजबूरी थी कि छात्रा को तत्काल बेहतर इलाज नहीं मिल सका।

हॉस्टल संचालक पर भी साधा निशाना

सांसद पप्पू यादव ने इस पूरे मामले को अस्पताल, पुलिस और हॉस्टल माफिया का गठजोड़ करार दिया। उन्होंने हॉस्टल संचालक पर भी गंभीर आरोप लगाए।
पप्पू यादव ने सवाल किया कि—

  • हॉस्टल का CCTV फुटेज अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया?
  • छात्रा के कमरे की सफाई किसने करवाई और सबूत किसने मिटाए?
  • हॉस्टलों की नियमित मॉनिटरिंग क्यों नहीं होती?

उन्होंने कहा कि जब तक इन सवालों के जवाब नहीं मिलते, तब तक सच्चाई सामने नहीं आ सकती।

मंत्री दिलीप जायसवाल का बयान

घटना को लेकर सियासत तेज होने के बीच बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीट छात्रा की हत्या को लेकर कुछ नेता और विपक्षी दल राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने इस मामले में SIT का गठन किया है और जांच निष्पक्ष तरीके से चल रही है। जो भी दोषी होगा, उसे किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पूरा मामला जांच के दायरे में है और जांच पूरी होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

जांच जारी, बढ़ सकता है राजनीतिक दबाव

एक तरफ SIT की जांच तेज हो रही है, वहीं दूसरी ओर सीबीआई जांच की मांग के चलते राजनीतिक दबाव भी लगातार बढ़ रहा है। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जांच में क्या खुलासे होते हैं और पीड़िता को इंसाफ कब और कैसे मिलता है।