Kosi Live-कोशी लाइव खगड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी जब्त - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, January 11, 2026

खगड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी जब्त


खगड़िया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 बोतल विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, स्कूटी जब्त


पूरी खबर :

खगड़िया। जिले में मद्यनिषेध कानून को प्रभावी बनाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में खगड़िया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है तथा तस्करी में प्रयुक्त एक स्कूटी मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक, खगड़िया के निर्देश पर अवैध शराब के कारोबार के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान खगड़िया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर स्कूटी मोटरसाइकिल पर विदेशी शराब लेकर आ रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस ने जयप्रकाश नगर के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया।

इसी दौरान स्कूटी मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर DL-11SX-7320 को रोका गया। तलाशी लेने पर स्कूटी पर लदी 24 बोतल विदेशी शराब (750 एमएल) बरामद की गई। मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान —

  1. सुमित कुमार, पिता — राजेश यादव, निवासी — रहीमपुर, थाना — मुफस्सिल, जिला — खगड़िया।
  2. प्रिंस कुमार, पिता — उमेश साह, निवासी — रहीमपुर, थाना — मुफस्सिल, जिला — खगड़िया।

इस संबंध में खगड़िया थाना कांड संख्या 16/26, दिनांक 11.01.2026, धारा — 30(ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 के तहत मामला दर्ज कर विधिसम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

बरामदगी :

  • विदेशी शराब — कुल 24 बोतल (750 एमएल)
  • स्कूटी मोटरसाइकिल — रजिस्ट्रेशन नंबर DL-11SX-7320

छापामारी दल में शामिल :

  • पु०नि० सह थानाध्यक्ष — राकेश कुमार, खगड़िया थाना
  • पु०अ०नि० — राहुल कुमार, खगड़िया थाना
  • सशस्त्र बल के जवान

पुलिस ने बताया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा और इसमें संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। 🚔