हेडलाइन:
मधेपुरा में नशे पर पुलिस का प्रहार, मुरलीगंज से 8 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
खबर:
मधेपुरा। मुरलीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सखुआ वार्ड संख्या-1 निवासी दिलखुश कुमार, पिता फूलचंद पासवान के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मुरलीगंज थाना पुलिस ने छापेमारी कर युवक को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से 8 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसके बाद युवक को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि स्मैक की सप्लाई कहां से हो रही थी और इसके नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।