Kosi Live-कोशी लाइव SUPAUL:मिडिल स्कूल में विदाई सह सम्मान समारोह, सेवानिवृत्त DDO व स्थानांतरित MDM प्रभारी को दी गई भावभीनी विदाई - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, December 15, 2025

SUPAUL:मिडिल स्कूल में विदाई सह सम्मान समारोह, सेवानिवृत्त DDO व स्थानांतरित MDM प्रभारी को दी गई भावभीनी विदाई

हेडलाइन:
छातापुर मिडिल स्कूल में विदाई सह सम्मान समारोह, सेवानिवृत्त व स्थानांतरित शिक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई

खबर:
कोशी लाइव
छातापुर, सुपौल से पप्पू मेहता की रिपोर्ट

छातापुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित मिडिल स्कूल परिसर में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश यादव ने की, जबकि संचालन शिक्षक विलोत्पल ने किया।

समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक सह डीडीओ जैनेन्द्र मरीक एवं स्थानांतरित प्रखंड साधन सेवी विनोद कुमार राम को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने दोनों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान को शिक्षा व्यवस्था के लिए अनुकरणीय बताया।

कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देश कुमार यादव, डीडीओ मोहन कृष्ण, वेदानंद मंडल, श्यामलाल मंडल, अबुजर गफ्फारी, हरेंद्र कर्ण, महेश कुशीयत, पवन ठाकुर, सुमन कुमार, विजेंद्र कुमार, जेपी सिंहा, कंचन कुमार, रंजना कुमारी, गीता कुमारी, पूनम पाठक, ऊषा कुमारी, राजेश कुमार यादव, गुरुचन पासवान, हीरालाल पासवान समेत सैकड़ों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में स्थानांतरित एमडीएम प्रभारी विनोद राम तथा सेवानिवृत्त डीडीओ जैनेन्द्र मरीक ने भावुक संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि यहां शिक्षकों व कर्मियों से मिला प्यार और स्नेह उनके लिए अविस्मरणीय है। आप सबों का यह स्नेह वे हमेशा संजोकर रखेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी विद्यालय या प्रखंड को उनकी जरूरत होगी, वे हरसंभव सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे।

समारोह का समापन आपसी शुभकामनाओं और भावनात्मक माहौल के बीच हुआ।